google3321af4afbe4a632.html Real truth

Friday, January 17, 2020

CAA पर कांग्रेश एवं विपक्षी दलों का विरोध क्यों

CAA पर कांग्रेश एवं विपक्षी दलों का विरोध क्यों

हम भारतीय भी कितने अजीब हैं हमें पता है कि लोग CAA का विरोध क्यों कर रहे हैं लेकिन हम खुद उस सच्चाई को स्वीकार करना नहीं चाहते कांग्रेश CAA का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि उसे डर है की पाकिस्तान से आए हिंदू यदि योगी सरकार की तरह उससे अपने नुकसान की भरपाई मांगने लगे जो विभाजन के कारण उन्हें उठाना पड़ा तो कांग्रेश उन्हें कहां से देगी दूसरा उसे पता है सारे हिंदू तो भाजपा के पास चले गए अब मुस्लिम वोटों में ही बंदरबांट करनी है मुसलमानों के विरोध का कारण तो उससे भी ज्यादा हास्य पद है खुद इन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर धर्म के आधार पर देश को बांटा परंतु खुद भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं गए रोहिंग्या मुसलमानों से इन्हें कोई समस्या नहीं परंतु पाकिस्तानी शरणार्थी हिंदुओं को जो अखंड भारत के नागरिक थे उनकी नागरिकता का यह विरोध कर रहे हैं लेकिन सबसे दुख की बात तो यह है कि जिन लोगों ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भारत में कुछ नहीं बोला वे हिंदू भाई भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं और जिन मंदिरों पर हिंदुओं ने लाखों रुपए दान किए वे मंदिर और पुजारी भी उनके पक्ष में आवाज नहीं उठा रहे हैंcredit: third party image reference
credit: third party image 

Friday, December 20, 2019

Why CAA

टीवी पर कुछ पैसों के लिए इनटोलरेंस इनटोलरेंस चिल्लाने वाले बुद्ध जीवो एवं नेट ना होने पर सर पर आसमान उठा लेने वाले लोगों को आज मैं इनटोलरेंस क्या होता है यह बताना चाहता हूं कुछ महान लोगों द्वारा पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भाइयों की इच्छा के विरुद्ध उसे एक इस्लामिक देश पाकिस्तान बना देना इनटोलरेंस था फिर उसी पाकिस्तान में जिहादी हिंदू बहनों का अपहरण करके उनके साथ रेप करके निकाह के नाम पर उनको गुलाम बना लेते हैं और हम उसे धर्मांतरण कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं यह इनटोलरेंस है देश विभाजन की जिम्मेदार कांग्रेसका मुस्लिम लीग भारत में गठबंधन करते हैं और हम कांग्रेस को क्षमा कर देते हैं यह इनटोलरेंस है विभाजन का विरोध करने वाले लोग देश के बाहर हैं विभाजन करने वाली कांग्रेश व मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें देश में लाने का विरोध कर रहे हैं या इनटोलरेंस है अगर हम थोड़ा भी अपने देश के नागरिकों के प्रति टॉलरेट होते जैसे मुस्लिम समुदाय अपने समाज के प्रति होता है तो पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 3% ना होती और यही हिंदू उस गलीच देश को अच्छा बनाते व पाकिस्तान से परमाणु हमले की आशंका वह दुनियाभर में terror export को  वहीं रोक देते टीवी पर खुलेआम दिखाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन बिल के नाम पर कुछ शांतिप्रिय लोग पुलिस को मार रहे हैं वह गाड़ियां जला रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है समझिए जब यह मैसेज गांव व दूरदराज के मदरसों व मस्जिदों तक जाएगा जहां लोगों का शिक्षा स्तर कम है तो वे लोग कितने बेखौफ हो जाएंगे पुलिस हमारी उतनी ही असहाय लगी जितनी पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश पुलिस वहां की कट्टरपंथी जमातो के आगे दिखती है अब हमें ऐसी पुलिस नहीं चाहिए हमें भी इजरायल अमेरिका फ्रांस जैसे देशों की तरह आधुनिक पुलिस चाहिए कुछ लोगों को छोड़कर बहुसंख्यक आबादी नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में है और उसे मोदी एवं अमित शाह जी पर पूरा भरोसा है बस कुछ मुट्ठी भर लोग इसका विरोध कर रहे हैं एवं अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं